इन टिप्स के जरिए बढ़ाए, अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड

लगातार अपने मोबाइल के उपयोग से कई बार ऐसा होता है जब हमारे मोबाइल की इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

0
484

पिछले साल लॉकडाउन से ही लोगो ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग पहले की अपेक्षा अब ज्यादा कर दिया है। देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में कैद है। उनके पास मनोरंजन का साधन सिर्फ टीवी और मोबाइल फोन ही है। लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिता रहे। इस वजह से इंटरनेट की खपत बढ़ गई है। लोगो को काफी स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ रहा है। आपके फोन में भी अगर इंटरनेट स्लो है तो आप घबराए नहीं। हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपके मोबाइल फोन का इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगा-

अपने फोन के ऑटो अपडेट्स को बंद करे

कई बार हमारे फोन में ऑटो अपडेट्स ऑन रहता है। जिसकी वजह से बैकग्राउंड में कुछ ऐप्स अपडेट होते रहते है। जिसकी वजह से हमारे नेट की स्पीड स्लो जो जाती है। तो डेटा स्पीड बढ़ाने के लिए आप ऑटो डाउनलोड को बंद कर दें।

Cache क्लियर करें

स्पीड को बढ़ाने के लिए आप समय-समय पर अपने फोन का Cache क्लियर करते रहे। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो Cache फुल होने के बाद एंड्रॉयड फोन स्लो हो जाता है, जिससे इंटरनेट की स्पीड प्रभावित होती है।

सोशल मीडिया ऐप को बैकग्राउंड से करें क्लियर

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप की वजह से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है, क्योंकि ये ऐप डेटा की खपत ज्यादा करते हैं। ऐसे में सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले और डाउनलोड ऑप्शन को बंद करें और ब्राउजर में डेटा सेव मोड को ओपन कर दें। इससे आपके फोन की डेटा स्पीड बढ़ जाएगी।

इस सेटिंग से बढ़ेगी आपकी इंटरनेट स्पीड

यदि आपके मोबाइल का इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो सबसे पहले फोन की सेटिंग चेक करें। फोन सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग के विकल्प पर टैप करें। यहां पर preferred type of network को 4G या LTE चुनें। इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here