ओमप्रकाश राजभर को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ने किया बड़ा दावा, बोले : सत्ता के लालच में…

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर सत्ता के लालच में गलत बयान बाजी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर भी अपनी राय रखी।

0
158
चित्र साभार: ट्विटर @oprajbhar

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश पाठक गोंडा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मिला है। बीजेपी सरकार ने बहुत काम किया है इसीलिए विपक्षी लोग घबराए हैं। ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर सत्ता की लालच के चलते बयानबाजी कर रहे हैं। उनका कहना था कि अखिलेश यादव घबराए हुए हैं और डिप्रेशन में हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार में एक भी दंगे नहीं हुए। हमारी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है। सपा सरकार में 1000 दंगे हुए थे। बीजेपी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्प हैं और सभी पत्रकार बंधु हमारे मित्र हैं।

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ किया है और हम आज तीसरे दिन गोंडा पहुंचे हैं। जनता का प्यार और आशीर्वाद हमारी पार्टी को मिल रहा है। इस बार भी हम लोग पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे। आज तक ऐसा किसी ने नहीं किया जो गरीबों को निशुल्क तेल दे रहे हैं, चना दे रहे हैं और अनाज दे रहे हैं। अखिलेश यादव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री काफी नाराज दिखाई दिए। बृजेश पाठक ने अखिलेश को लेकर कहा कि अखिलेश यादव डिप्रेशन में है और बौखला गए हैं वह पूरी तरह से उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here