राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसकी वजह से पूरा गांव सुर्खियों का कारण बन गया है। बता दे सुर्खियों का कारण शराब और उसकी दुकान है। दरअसल हनुमानगढ़ में एक शराब की दुकान की बोली लग रही थी और उसके दो दावेदार थे। दोनों महिलाएं जेठानी और देवरानी थी। वो एक दूसरे की कट्टर दुश्मन थी। दोनों शराब की दुकान पर कब्जा चाहती थी, इसलिए दुकान की बोली लगाने का फैसला लिया गया। मंगलवार के रात 10:00 बजे से जो बोली लगनी शुरू हुई वो रात के 2:00 बजे तक चली। दोनों महिलाएं बस किसी भी तरह दुकान हथियाना चाहते थे, लेकिन ऐसा करना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शराब की दुकान की बोली 75 लाख रुपए से शुरू हुई थी, लेकिन दोनों महिलाओं में से कोई भी बाजी हारने के लिए तैयार नहीं था, जिस वजह से 75 लाख में जो बोली शुरू हुई थी, वह 510 करोड़, 10 लाख 15 हजार रुपए पर जाकर खत्म हुई थी। बता दे बोली किरण कंवर नाम की महिला ने जीती थी और नियम के मुताबिक उसे 3 दिनों के अंदर बोली लगाई हुई रकम में से 1% हिस्सा दुकानदार को देना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई।
वही इस वजह से अब किरण पर आखिरकार आबकारी विभाग ने एक्शन लेते हुए जमा अमानत राशि जब्त करके उसे 3 साल के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया। साथ ही डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की डिपॉजिट मनी जब्त कर ली। बता दे यह सिर्फ एक किरण का मामला नहीं है, बल्कि राजस्थान से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग नाक ऊंची रखने के चक्कर में बोली तो लगा लेते हैं, लेकिन पैसे देने टाइम में पीछे हट जाते हैं।