पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज नेशनल असेंबली में अपना बहुमत साबित कर दिया है। आज पाकिस्तान की संसद यानी नेशनल असेंबली में विश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम इमरान खान ने अपना बहुमत हासिल किया। इमरान खान के पक्ष में कुल 178 वोट पड़े।
आपको बता दे कि पिछले दिनों पाकिस्तान में हुए सीनेट चुनाव में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को सदन में विश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नेशनल एसेंबली में विश्वास प्रस्ताव पेश किया और जब वोटिंग की प्रकिया चालू हुई तो वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान के पक्ष में कुल 178 वोट पड़े।
दरअसल इससे पहले पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने विश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली वोटिंग का बहिष्कार करने का फैसला लिया था। हालाकि इसके बाद इमरान खान थोड़ा संतुष्ट नजर आए। वोटिंग से ठीक पहले पीएम इमरान खान ने अपने सांसदों से कहा था कि सभी लोग पार्टी द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करे। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया था कि विश्वास मत के फैसले को सहर्ष स्वीकार करेंगे और उस फैसले का सम्मान करेंगे।
172 वोटों की थी जरूरत
पाकिस्तान की 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 157 सदस्य हैं। वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के 84 और बिलावल भुट्टो की पीपीपी के 54 सदस्य यानी कुल 138 सदस्य हैं। संविधान के अनुच्छेद 91(7) के तहत बहुमत के लिए नेशनल असेंबली में 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत होती है।