BCCI ने मानी अगर ये शर्त तो रिटायरमेंट का फैसला वापस ले सकते है इरफान पठान

0
1713

क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी रहें है जिन्होंने समय से पहले क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद फैंस और खुद के लिए मैदान पर वापसी की हो। शाहिद अफरीदी, जावेद मियांदाद, केविन पीटरसन और कार्ल हूपर जैसे कई बड़े नाम है जिन्होंने सन्यास लेने के बाद वापसी की। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई के सामने एक शर्त रखी हैं।

इसी साल जनवरी के महीने में इरफान पठान ने सन्यास की घोषणा की थी। सन्यास के बाद एक बार फिर वापसी को लेकर इरफान का कहना है कि वह फिर से क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है लेकिन बीसीसीआई को उन्हें आश्वाशन देना होगा की उन्हें वापसी करने के लिए इतना समय मिलेगा। इरफान ने ये बात सुरेश रैना के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान कही।

रैना से बात करते हुए इरफान ने कहा ‘संचार बहुत महत्वपूर्ण है। यदि BCCI अधिकारी आते हैं और मुझे बताते हैं कि इरफान आप रिटायर हो गए हैं, लेकिन आप एक साल तक तैयारी करते हैं तो आप भारत के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर ऐसे मुझसे कोई कहता है तो मैं सब कुछ छोड़ दूंगा, अपना दिल और आत्मा दूंगा और केवल मेहनत करूंगा। लेकिन ये बात कौन करेगा?’

गौरतलब है कि इरफान पठान ने अपना टेस्ट करियर 2003 और वनडे करियर 2004 में शुरू किया था। इरफान के नाम 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट है जबकि उन्होंने 1105 रन भी बनाए हैं। जबकि वनडे में इरफान ने 120 मुकाबलों में 173 विकेट झटके है। टी20 में इरफान के नाम 24 मुकाबलों में 28 विकेट है। इरफान को हमेशा से भारतीय टीम का दिग्गज ऑलराउंडर माना जाता था।

Image Source: Tweeted by @IrfanPathan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here