अगस्त के महीने में होगा टी20 वर्ल्ड कप पर फैसला, ICC खुद करेगा ऐलान

0
1303

वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया भर के कई बड़े खेलों पर ग्रहण लगा दिया हैं। इस बीमारी ने क्रिकेट जगत के कई बड़े टूर्नामेंट्स पर भी अपना प्रभाव डाला है। कोरोना के चलते आईपीएल पहले ही संकट में है। 29 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग के आयोजन पर अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसी बीच इस साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी20 विश्व कप पर भी अब संकट के बदल मंडराने लगे है। दरअसल टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा, जबकि 30 सितंबर तक के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सीमाओं को सील कर दिया है।

ऐसे में खबरों की माने तो इस बार टी20 विश्व कप को भी स्थगित किया जा सकता है। हालांकि सूत्रों की माने तो आईसीसी अगस्त तक इस टूर्नामेंट पर कोई भी फैसला नहीं लेगा। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया ‘आईसीसी अगस्त तक टी20 वर्ल्ड कप पर कोई फैसला नहीं लेगी। फिलहाल, चीजें खराब लग रही हैं और लोगों का स्वास्थ्य सभी की पहली प्राथमिकता है। हालांकि, अगर अगले कुछ महीने में स्थिति में सुधार होता है तो फिर खेलों की संभावना है।

अगर मई में टी20 वर्ल्ड कप के स्थगन का फैसला कर दिया जाए और हालात ठीक हो जाएं तो फिर फैसला गलत होगा। ऐसे में आईसीसी अगस्त के आखिर तक इस पर बड़ा फैसला लेगी। इससे पहले किसी भी तरह के फैसले की अपेक्षा मत रखिए।‘ दूसरी ओर कोरोना के चलते आईपीएल के आयोजन को लेकर भी बीसीसीआई लगातार ICC से संपर्क में है। खबरों की माने तो बीसीसीआई अगली विंडो के तहत सितंबर के महीने में आईपीएल के 13वें सीज़न का आयोजन करने पर विचार कर रहा है।

Image Source: Lokmatnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here