अदभुत और अकल्पनीय, इन दो शब्दों को जब किसी एक परिस्थिति के साथ जोड़ दिया जाता है तो उस समय का नज़ारा अपने आप में ही एक अनूठी कहानी को बयां कर देता है। पूरा विश्व ऐसे ही एक ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना जब, अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)की दहाड़ पूरे अमेरिका के साथ दुनिया भर के देशों ने सुनी। हाऊडी मोदी (Howdy Modi) नाम के इस कार्यक्रम का मंच भले ही अमेरिका का था लेकिन इसकी मेजबानी भारत कर रहा था। 50000 अमरीकी-भारतीय नागरिकों से भरे ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में आज से पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा गया।
मोदी और ट्रंप के एक साथ मंच पर पहुंचने के साथ ही दोनों देशों के बीच दोस्ती की अनूठी मिसाल देखने को मिली। इस दौरान दोनों ही राजनेताओं ने मंच पर कई घोषणाएं भी की। मोदी ने भाषण की शुरुआत करते हुए ट्रंप का शुक्रिया किया जिसके बाद ट्रंप ने मंच संभाला और अमरीकी-भारतीयों को धन्यवाद दिया।
मोदी ने इस तरह दिया परिचय
मोदी ने मंच पर पहुंचते ही अपने दोस्त ट्रंप का परिचय देते हुए कहा आज हमारे बीच एक विशेष अतिथि है। जो किसी परिचय का मोहताज नहीं। पूरी दुनिया उन्हें अच्छी तरह से जानती है। अमेरिका का सबसे बड़ा पद हासिल करने से पहले भी लोग उन्हें जानते थे। सीईओ से लेकर कमांडर इन चीफ तक, स्टूडियो से लेकर वैश्विक स्तर तक, राजनीती से लेकर अर्थव्यवस्था और सुरक्षा तक, अमरीकी राष्ट्रपति ने गहरा असर डाला है।
मोदी की ग्लोबल पावर बढ़ी
इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी की ग्लोबल पावर को देख हर देश हैरान रह गया। हाऊडी मोदी (Howdy Modi) को अमेरिका के हर न्यूज चैनल ने लाइव दिखाया। ये पहली बार था जब किसी भारतीय राजनेता के लिए विदेशी मीडिया भी इतनी उत्सुकता दिखाई हो। यही कार्यक्रम पीएम मोदी की ग्लोबल ताकत की सबसे बड़ी मिसाल बना।
‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’
हाऊडी मोदी जितना पीएम मोदी के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम था, उससे कई ज्यादा अहम डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी रहा। इस कार्यक्रम में ट्रंप का आना, पीएम मोदी द्वारा उनका हाथ पकड़कर वोट की अपील करना और कहना अबकी बार ट्रंप सरकार, अगले साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनावो से पहले बहुत बड़ा संदेश था। साथ ही ट्रंप ने भी अपने भाषण में साफ कर दिया कि उनकी सरकार हमेशा अमरीकी-भारतीयों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है।
पाकिस्तान पर भी कसा तंज
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना पड़ोसी देश पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा भारत अपने यहाँ जो कर रहा है उससे ऐसे लोगों को परेशानी हो रही है जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा। उन्होंने भारत के प्रति नफरत को ही अपना लक्ष्य बना लिया है। ये आतंक को पालते पोसते हैं। इनको पूरी दुनिया अच्छी तरह से पहचानती है।
ऐसे सफल हुआ ‘हाऊडी मोदी’
साढ़े 22 लाख की आबादी वाले ह्यूस्टन में दुनिया की 90 भाषाएं बोली जाती हैं। एक-दूसरे को हैलो बोलने के लिए लोग ‘हाउडी का इस्तेमाल करते हैं। डेढ़ लाख भारतीय मूल के अमेरिकी यहां रहते हैं। इनमें से 200 लोगों के एक ग्रुप, ने ‘हाउडी मोदी (Howdy Modi) का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम के लिए 2.4 मिलियन डॉलर (17 करोड़ 10 लाख रूपये ) जुटाये गए और ‘हाउडी मोदी’ शो सम्पन्न हो पाया। इस कार्यक्रम में किसी भी टैक्सपेयर का कोई पैसा खर्च नहीं हुआ।