हाउडी मोदी’ में नेहरू की प्रशंसा से काँग्रेस में ख़ुशी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

0
369

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुए हाउडी मोदी प्रोग्राम में अमेरिका के नेता स्टेनी होएर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की काफ़ी तारीफ़ की। होएर ने अपने भाषण में कहा कि – “अमेरिका की तरह भारत ने अपनी प्राचीन परंपराओं को गांधी की विचारधारा और नेहरू के दर्शन से खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां विविधिता होते हुए भी प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं।”

होएर के इस बयान से काँग्रेसी नेताओ में जबरदस्त ख़ुशी देखने को मिल रही है। लेकिन इस सभा मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेहरू का ज़िक्र भी ना किये जाने से काँग्रेसी उनसे नाराज़ नज़र आये।

काँग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनन्द शर्मा ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि – “पंडित नेहरू आजादी की लड़ाई में पहली पंक्ति के नेता थे और कई वर्षों तक जेल में भी रहे। वह भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और देश के निर्माताओं में से एक थे। यह बहुत दुख की बात है कि विश्व के लोग उनकी सराहना करते हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री उनकी प्रशंसा नहीं करते बल्कि भाजपा अध्यक्ष तो पंडित नेहरू की आलोचना करने से कभी पीछे नहीं हटते। जिसके चलते दुनिया में भारत की छवि पर असर पड़ता है।’’ वहीं काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मनु सिंधवी ने भी मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा- ‘‘मोदीजी के लिए ये बिल्कुल अप्रत्याशित था। नेहरू जी और गांधी जी की उपलब्धियों का जिक्र होते समय उनके हाव-भाव देखने लायक थे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here