Whatsapp की प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में काफी विवाद पिछले काफी दिनों से जारी है।आपको बता दे WhatsAap ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल स्थगित कर दिया है और अपनी ओर से सफाई देते हुए यूज़र्स को भरोसा दिलाने का भी प्रयास किया है। न्यूज़ पेपर WhatsAap स्टेटस और भी social मीडिया प्लेटफार्म के जरिये WhatsAap यूजर्स को बने रहने की अपील कर रहा है।
WhatsAap Group को Signal Group में कैसे ट्रांसफर करें
हालांकि ऐसे काफी सारे यूज़र्स हैं जो WhatsAap छोड़कर Signal ऐप को ज्वाइन कर चुके हैं। बाकी कुछ प्लान बना रहे है। उनके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है जो WhatsAap छोड़कर सिग्नल ऐप को इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं। आप सिंग्नल ऐप में अपने WhatsAap ग्रुप को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ट्रिक के बारे में जानें-
Step 1- इसके लिए सबसे पहले तो आपको सिग्नल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। आप आईफोन और एंड्रॉयड किसी भी फोन से डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2- डाउनलोड करने के बाद आपको इस ऐप को सेट करना है इसका प्रोसेस काफी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर ओटीपी के साथ नाम और अन्य जरूरी जानकारियों को भरना है।
Step 3- अब आपको अपने स्क्रीन के टॉप राइट कोर्नर पर मौजूद तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके। मेन्यू के अंदर एक्शन में जाना होगा और उसके बाद आपको New Group के ऑप्शन पर जाना होगा
Step 4- अब आपको ग्रुप सेट अप करने के लिए contacts जोड़ना होगा।
Step 5- अब आपको कॉन्टैक्ट को चुनना है और फिर वहां मौजूद ऐरो पर टैप करके आगे बढ़ना है।
Step 6- ग्रुप का नाम रखें और Create पर क्लिक करें, अब ग्रुप विंडो के अंदर राइट साइड में आपको तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 7- अब आपको Group Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Group Link को टर्न ऑन करना है उसके बाद आपको Share के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपको ग्रुप का शेयरेबल लिंक मिलेगा।
Step 8- अब आपको उस शेयरबल लिंक को अपने WhatsAap contacts के ग्रुप में शेयर करना होगा। जिससे आपके उसी व्हाट्सऐप ग्रुप के कॉन्टैक्ट वाले लोग सिग्नल ऐप पर भी आपके साथ ग्रुप बना पाएंगे।