भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अब हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर के माध्यम से किया जाएगा। जिसे अब पूरा इलाका सुन सकेगा। गुजरात के वडोदरा शहर में 108 मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगवा कर करीब 1 दिन में दो बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा । इस बात की पहल सबसे पहले ‘मिशन राम सेतु’ एक स्थनीय संगठन द्वारा किया गया है। आपको बता दें कि शहर के कालाघोड़ा क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मंदिर द्वारा सावन महीने के पहले ही सोमवार में लाउडस्पीकर लगाकर कार्यक्रम शुरू किया गया था।
लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लेने का कारण एक स्थनीय संगठन मिशन राम सेतु के अध्यक्ष “दीप अग्रवाल” द्वारा यह बताया है कि कोरोना महामारी के चलते लोगो की वजह से मंदिरो में ज्यादा भीड़-भाड़ होने से बचाने के लिए किया गया है। इसकी मदद से लोग अपने घरो में रहकर ही इस भजन का आनंद ले पाएंगे। इस कार्यक्रम को में स्थानीय संगठन के आलावा भी बीजेपी के कुछ नेताओ ने भी हिस्सा लिया है जिनमे महासचिव “सुनील”, “जसवंत सोलंकी” और अध्यक्ष “डॉ विजय शाह” भी शामिल हुए थे।
Loudspeakers provided to 108 Temples in Vadodara, Gujarat for Chanting 'Hanuman Chalisa' twice a Day
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 11, 2021
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तुरंत यूजर्स की राय इस पर सामने आने लगी। लोगों का कहना है कि गुजरात के द्वारा यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया है अब ऐसा ही काम अन्य प्रदेशों को भी करना चाहिए। लोगों का मानना है कि इस तरह के प्रयासों से ही हम अपनी संस्कृति की रक्षा और प्रसार कर पाएंगे।