अमेरिका की आधी आबादी पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा

0
1317

वांशिगटन | अमेरिका की आधी आबादी कोरोना के चपेट में आ सकती है। अब तक अमेरिका के 30 से ज्यादा राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है। अमेरिका में अब तक कोरोना से 1700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं अब तक 41 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बुजुर्गों के लिए कोरोना वायरस से गंभीर खतरा है। अमेरिका में अभी तक कोरोना के जितने मामलें सामने आये हैं इनमें से 50 फीसद लोग सेहत संबंधी किसी ना किसी समस्या से जूझ रहे हैं। हृदय रोग, कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियां कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को बढ़ा देती हैं। वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ विलियम शेफनर ने कहा, 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और बीमारियों से जूझ रहे लोगों को निजी तौर पर सचेत होना चाहिए।

डॉ विलियम का कहना है कि अनुमानित 3.4 करोड़ अमेरिकी नागरिक धूमपान करते हैं और इनमें से 1.6 करोड़ धूम्रपान संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। टाइप-1 या टाइप-2 डायबिटीज रोगियों के साथ ही अस्थमा, हृदय रोग और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोग भी वायरस के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं। अमेरिका के कई राज्यों में कोरोना वायरस के चलते स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद किए जा चुके हैं। ऐसे में वहाँ रह रहे विदेशी छात्रो के लिए घर लौटने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here