जम्मू कश्मीर के लाल चौक में मनाई गई भव्य जन्माष्टमी, हंडवाड़ा में 1989 के बाद पहली बार निकाली गई थी प्रभात फेरी

जम्मू कश्मीर के लाल चौक में इस बार भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी का कार्यक्रम भव्यता से मनाया गया। जन्माष्टमी के उपलक्ष में यहां के लोगों ने प्रभातफेरी का आयोजन किया साथ ही साथ ईश्वर से कोरोना नामक महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना भी की।

0
516

इस बार की जन्माष्टमी जम्मू कश्मीर में रहने वाले कश्मीरी पंडितों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हुई। जम्मू कश्मीर के लाल चौक में भी इस बार जय कन्हैया लाल की जय कारे लग रहे थे।  भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लोग झूम कर नाच रहे थे। 32 सालों के वनवास के बाद आज फिर जन्माष्टमी के भव्य अवसर पर लाल चौक से प्रभात फेरी निकाली गई। लोगों ने ईश्वर से जल्द ही कोरोना संक्रमण को समाप्त करने की प्रार्थना की।जम्मू कश्मीर के लोगों ने नाचते गाते हुए जन्माष्टमी का भव्य उत्सव मनाया। हंडवादा में इससे पहले 1989 में जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने वाले कश्मीरी पंडितों का कहना था कि जम्मू-कश्मीर आपसी सद्भाव के लिए जाना जाता है। बाहरी लोग जम्मू कश्मीर आए और हमारी एकता देखें। उन्होंने प्रभातफेरी निकालने में सहायता करने वाले स्थानीय नागरिकों का भी अभिनंदन किया।

श्रीनगर में जन्माष्टमी को लेकर इस बार सरकार ने कड़े इंतजाम किए थे जैसे कोई भी आतंकी घटना पूरे प्रदेश में ना हो सके। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने योगीराज कृष्ण से प्रार्थना की कि है ईश्वर! आपकी कृपा से जल्द ही यह महामारी समाप्त हो।आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जम्मू कश्मीर में भी बहुत सारे लोगों की अकाल मृत्यु हुई थी।

लाल चौक पर इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित देख आज सोशल मीडिया के बहुत सारे यूजर्स खूब प्रसन्न है और अलग-अलग तरह से अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।आपको बता दें एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कश्मीर के लाल चौक का ये द्रश्य देखकर मेरा दिया हुआ वोट ओर 15 लाख आज फिर एकबार वसूल हो गए….

तो वही दूसरे यूजर ने लिखा कि शायद सभी ने आज पहली बार कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक से जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण की झांकी निकलते हुए देखा होगा। यह धारा 370 के हटने का ही तो परिणाम है। जय श्री कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here