गूगल, जियो के साथ मिलकर लॉन्च करेगा अपना स्मार्टफोन, कम दाम में मिलेगा ढेरों फीचर

0
449

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को कहा कि जियो के साथ मिलकर हम जल्द ही भारत में एक अच्छा और अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने के तैयारी में है। रिलायंस जियो के साथ टेक दिग्गज कंपनी गूगल 5 जी फोन मिलकर बनाया जा रहा। कंपनी वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में इसे मार्केट में लॉन्च कर देगी। पिछले साल गूगल ने 33,737 करोड़ रुपए में जियो प्लेटफॉर्म में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। साथ ही दोनों दिग्गज टेक कंपनियों ने एक कमर्शियल एग्रीमेंट किया था। जिसके तहत साझेदारी में एक एंट्री लेवल अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने का करार हुआ था।

सुंदर पिचाई ने एशिया पैसेफिक के रिपोर्टर के साथ एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एक अफोर्डेबल फोन बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस प्रोजेक्ट पर जियो और गूगल मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने फोन की लॉन्चिंग और प्राइसिंग डिटेल की जानकारी नहीं दी है। हालांकि कंफर्म किया है कि फोन को सस्ते डेटा के साथ पेश किया जाएगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ेगी। गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म में गूगल के इंडिया डिजिटाइजेशन फंड से निवेश किया है, जिसका ऐलान पिछले साल किया गया था। पिछले साल जुलाई में सुंदर पिचाई ने पिछले 5 सालों में 75,000 रुपये के निवेश का प्लान पेश किया था।

भारत के नए डिजिटल नियमों के बारे में सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल स्थानीय कानूनों को मानने के लिए प्रतिबद्ध है। गूगल लगातार सरकार के संपर्क में रहता है क्योंकि सरकार तेजी से बदल रही टेक्नॉलजी की दुनिया के साथ ताल-मेल बनाए रखने के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को तैयार करती है। पिचाई ने आगे कहा कि हमारे पास क्लियर ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट है और जब भी हम सरकार की रिक्वेस्ट को मानते हैं, तब उसे हम अपनी ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट में हाइलाइट जरूर करते हैं। पिचाई ने यह भी कहा कि फ्री और ओपन इंटरनेट काफी जरूरी है और भारत में यह काफी समय से मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here