PUBG यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द वापसी कर सकता है PUBG भारत में?

0
392

पॉपुलर गेम बनाने वाली दक्षिण कोरयाई कंपनी PUBG भारत में बैन लगाए जाने के बाद देश की गेमिंग फर्म के साथ पार्टनरशिप कर सकती है। यह खुद कंपनी ने मिंट के हवाले से बताया है कि पबजी भारत में अपना ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए भारतीय गेमिंग कंपनी के साथ पार्टनशिप के लिए संभावनाएं तलाश रही है।

बता दें कि पबजी दक्षिण कोरिया की कंपनी Bluehole Games की ईकाई है। भारत में पबजी मोबाइल और PUBG Mobile Lite गेम समेत 118 चाइनीज ऐप्स को बैन किए जाने के बाद दक्षिण कोरयाई कंपनी PUBG Corp ने ऐलान किया है कि वह tensent गेम्स के साथ अपनी पार्टनरशिप को तोड़ रहा है।

ग़ौरतलब है कि पबजी कॉरपोरेशन दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी क्राफ्टन गेम यूनियन की सहायक कंपनी है। यह PUBG PC, PUBG PS4 और PUBG Xbox की डेवलपर और पब्लिशर है। वहीं, पबजी मोबाइल व पबजी मोबाइल लाइट का लाइसेंस चीन की टेनसेंट गेम्‍स के पास है. आपको बता दें कि चीन के साथ सीमा पर चल रहे विवाद के बाद केंद्र सरकार ने बहुत कम समय में अब तक करीब 250 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है।

हो सकता है अग्रीमेंट:-

PUBG Corp भारत में अपने गेम को एक बार फिर से चलाने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट के लिए भारतीय गेमिंग फर्म के साथ पार्टनरशिप करने पर काम कर रही है। जैसे ही यह एग्रीमेंट पूरा हो जाएगा तो PUBG Mobile और PUBG मोबाइल lite गेम भारत में फिर से खेले जाएंगे और भारतीय कंपनियां इनके डिस्ट्रीब्यूशन को हैंडल करेंगी। हालांकि फिलहाल यह साफ नही है कि भारतीय गेमिंग फर्म के साथ एग्रीमेंट हो जाता है तो क्या सरकार गेम पर लगाए बैन को हटाएगी या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here