उत्तराखंड में हुई भयंकर तबाही पर वैश्विक नेताओं ने जतायी संवेदना

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से जो घटना हुई है उस पर विश्व के कई नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है। अब तक इस घटना में 150 से ज्यादा लोग लापता होते हैं इस तबाही से अब तक 8 शवों को बरामद किया गया।

0
342

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के कारण भयंकर तबाही उत्तराखंड के द्वार पर आ चुकी है। जहां जहां से गंगा नदी गुजरती है। उन सभी जिलों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के कई नगरों को भी अलर्ट पर रखा गया है। इस तबाही से ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को काफी भारी नुकसान हुआ है, तथा इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले बहुत सारे मजदूर इस तबाही के कारण गुम हो गए हैं।उत्तराखंड में आई इस आपदा पर बहुत सारे विश्व भर के नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मेक्रों ने कहा है उनका देश पीड़ितों के साथ गहरी संवेदना जताते हुए,भारत के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त करता है।अमेरिकी विदेश विभाग के द्वारा भी उत्तराखंड में हुई इस घटना पर संवेदना व्यक्त की गई है। अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा है,”भारत में ग्लेशियर टूटने और भूस्खलन से प्रभावित होने वालों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। हम दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों तथा मित्रों के साथ हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उत्तराखंड में आई इस तबाही पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी संवेदना भारत के लोगों और उत्तराखंड के बचाव कर्मियों के साथ हैं। क्योंकि वे ग्लेशियर गिरने से आई बाढ़ का मुकाबला कर रहे हैं।ब्रिटेन भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है।किसी भी समर्थन के की पेशकश के लिए तैयार है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here