कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए गौतम गंभीर, PM-CARES फंड में दान करेंगे अपनी 2 साल की सैलरी

0
402

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर भी COVID-19 के खिलाफ जंग के मैदान में उतर आए हैं। पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री राहत कोष में फंड देने के लिए लोगों से अपील कर रहे गौतम गंभीर ने खुद भी मदद का ऐलान किया है। गौतम गंभीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए PM-CARES फंड में अपनी 2 साल की सैलरी देने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी।

गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा ‘लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिए क्या कर सकता है? असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं?’ मैं अपनी 2 साल की सैलरी पीएम-केयर्स फंड में दान कर रहा हूं। आपको भी आगे आकर मदद करनी चाहिए।‘ #IndiaFightsCorona के साथ किए ट्वीट में गंभीर ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के ट्विटर हैंडल को टैग किया।

बता दें कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, मिताली राज जैसे क्रिकेटरों ने भी कोविड-19 महामारी के खिलाफ मदद का ऐलान किया है। वहीं अगर गौतम गंभीर की बात करें तो वह इस समय पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। इस समय लोकसभा के सांसदों को प्रति माह 1 लाख रुपये की सैलरी दी जाती है। यानी की गौतम गंभीर अपनी 2 साल की सैलरी के 24 लाख रुपये पीएम-केयर्स फंड में दान कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here