भारतीय क्रिकेट टीम इस समय विश्व की सबसे मजबूत टीम मानी जाती है। अन्य देशों का भी यही मानना है कि भारत के सामने किसी भी परिस्थिति में खेलना मुश्किल रहता है। टीम इंडिया (1983 और 2011) 2 बार विश्व चैंपियन बन चुकी है। इसके अलावा 2007 में पहली बार आयोजित हुए 2007 टी20 वर्ल्ड कप को भी भारत ने अपने नाम किया था। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि भारत ICC टूर्नामेंट्स के अहम मुकाबलों में सबसे असफल टीम भी रही है।
भारत साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन श्रीलंका के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2015 विश्व कप, 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी और 2019 विश्व कप के नॉक आउट मुकाबलों में भी भारत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गंभीर ने कहा ‘मुझे लगता है कि शायद अब हम ज्यादा दवाब हैंडल करने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं दूसरी टीमें शायद इस मामले में हमसे ज्यादा अच्छी है।
और पढ़ें: गौतम गंभीर ने पूरा किया वादा, कोरोना के इलाज के लिए LNJP अस्पताल में भेजीं 1000 PPE किट
आप अपनी टीम में खास से बेहद खास खिलाड़ी तभी बनते हैं जब आप बेहद अहम मैच में प्रदर्शन करते हैं। हम लीग स्टेज में बेहतर कर रहे होते है लेकिन फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाती।’ गंभीर ने आगे कहा ‘भारत खुद को वर्ल्ड चैंपियन नहीं कह सकता जब तक कि वो खुद को साबित नहीं करे। हमने अभी तक सब कुछ हासिल नहीं किया है। आप जब तक मैदान पर खुद को साबित नहीं करेंगे,आप वर्ल्ड चैंपियन्स नहीं कहलाएंगे।’