गांगुली ने किया बड़ा दावा, “तीन महीने ट्रेनिंग और कुछ रणजी मैच खेलने दो, मैं फिर से रन बना दूंगा”

सौरव गांगुली ने दावा करते हुए कहा है कि अगर उन्हें अभी भी 3 महीने ट्रेनिंग और कुछ रणजी मुकाबले खेलने के लिए दे दिए जायें तो वह अभी भी भारत के लिए रन बना सकते हैं।

0
378

क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली BCCI के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। लेकिन अभी भी मैदान पर उनकी रन बनाने की भूख कम नहीं हुई है। इसे लेकर सौरव गांगुली ने हाल ही में एक बड़ा दावा कर दिया है। 49 की उम्र में भी गांगुली को खुद पर भरोसा है कि अगर उन्हें 3 महीने ट्रेनिंग के लिए दिए जायें तो वह भारत के लिए फिर से रन बना सकते हैं।

बंग्ला अखबार ‘संवाद प्रतिदिन’ से बात करते हुए गांगुली ने ये दावा किया है। इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, “‘अगर मुझे दो और वनडे सीरीज खेलने को मिली होती तो, मैंने और भी ज्यादा रन बनाए होते। अगर मैं नागपुर टेस्ट में रिटायर नहीं हुआ होता तो मैं अगली दो टेस्ट सीरीज में भी रन बनाता। सच कहूं तो आप मुझे अभी ट्रेनिंग के लिए छह महीने दे दीजिए मुझे रणजी मैच खेलने दीजिए, मैं भारत के लिए अभी भी टेस्ट क्रिकेट में रन बना दूंगा। मुझे 6 महीने भी नहीं चाहिए, तीन ही दे दीजिए। मैं रन बनाऊंगा।”

गांगुली का मानना है कि उनके अंदर विश्वास जगाया जा सकता है। गांगुली ने खुद को टीम से बाहर किए जाने पर भी सवाल खड़े किए। गांगुली ने कहा, ”मुझे 2007-8 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर कर दिया गया। मुझे आज तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मुझे अचानक टीम से क्यों बाहर कर दिया गया।” बता दें कि ये वही दौर था जब गांगुली को मजबूरन सन्यास की घोषणा करनी पड़ी थी।

Image Source: Tweeted by @puneetk63586463

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here