टी-20 विश्व कप पर टिका है इन 4 खिलाड़ियों का भविष्य, रद्द हुआ तो खत्म हो जाएगा करियर

0
423

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला के शुरू होते ही कोरोना के चलते पिछले 5 महीने से क्रिकेट पर लगा ब्रेक हट गया है। हालांकि अभी भी कुछ टीमें ऐसी हैं जो मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब हैं। वैश्विक महामारी कोरोना ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर बुरी तरह से तो प्रभाव डाला ही है, साथ ही इस साल होने वाले कई बड़े टूर्नामेंट्स को भी रद्द कराने की स्तिथि में लाकर खड़ा कर दिया है।

मार्च महीने में आयोजित होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल भी कोरोना के चलते अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जाने वाले टी20 विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ICC किसी भी समय टी20 विश्व कप को रद्द करने की घोषणा कर सकता है। यदि ये विश्वकप टल गया तो कई उम्रदराज खिलाड़ियों के करियर का अंत भी हो जायेगा। आज हम आपको उन्ही 4 खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका भविष्य पूरी तरह से इस टी-20 विश्व कप पर टिका है।

और पढ़ें: टी-20 विश्व का रद्द होना लगभग तय, IPL का रास्ता हो सकता है साफ़

महेंद्र सिंह धोनी

इस समय जिस खिलाड़ी के सन्यास की चर्चा सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। उसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर है। धोनी 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल से ही मैदान से दूर हैं। कोई नहीं जानता कि टीम में उनकी वापसी किस तरह होगी। लेकिन अगर धोनी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर पाते तो उनका टी20 विश्व कप खेलना निश्चित था। जिसके बाद ही उनके आगे के करियर का रास्ता साफ हो सकता था। ऐसे में अगर टी20 विश्व कप रद्द होता है धोनी की वापसी मुश्किल होगी और वह किसी भी समय सन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि धोनी अभी तक 98 टी20 मुकाबलों में 1617 रन बना चुके हैं।

फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान का भविष्य भी इस बार टी20 विश्व कप पर टिका हुआ है। प्लेसिस ने हाल ही में अपनी टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। खराब फॉर्म के चलते उन्हें कई बार टीम से बाहर भी होना पड़ा। जिसके बाद कहा जाने लगा था कि टी20 विश्व कप के बाद प्लेसिस किसी भी समय सन्यास का फैसला ले सकते हैं। प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने अभी तक 143 एकदिवसीय मैच में 5507 रन बनाये हैं। उसके अलावा 47 टी20 मैच में फाफ डू प्लेसिस ने 1407 रन बनाये हैं।

सुरेश रैना

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर्स की सूची में शुमार सुरेश रैना भी प्रार्थना कर रहें होंगे की इस बार टी20 विश्व कप स्थगित न हो। रैना टी20 टीम के सबसे धाकड़ खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन पिछले काफी समय से वह टीम से बाहर हैं। रैना खुद इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर इस बार विश्व कप का आयोजन नहीं हुआ तो उनका टीम में वापसी करना न के बराबर होगा। ऐसे में रैना भी अंत में सन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रैना ने अभी तक भारत के लिए 78 टी20 मुकाबलों में 1605 रन बनाए हैं।

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका टीम के सबसे सफल गेंदबाजो में शुमार लसिथ मलिंगा का करियर भी अब आखिरी पड़ाव पर है। बढ़ती उम्र के साथ ही मलिंगा कभी भी सन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ये तो तय था कि मलिंगा टी-20 विश्व कप के बाद सन्यास ले लेते लेकिन अगर इस विश्व कप को रद्द किया जाता है तो मलिंगा का करियर बिना कोई मुकाबला खेले ही खत्म हो सकता है। एकदिवसीय और टेस्ट से तो वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं। मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 83 टी20 मैच खेले हैं और उसमें 107 विकेट अपने नाम किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here