दुनिया भर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आकड़ा 5 लाख के पार पहुँच चुका है और इसे महामारी भी घोषित किया जा चुका है। ऐसे में फिल्म स्टार्स और पब्लिक आइकन्स देश के प्रति अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से समझ रहे हैं। देश में कोरोनावायरस से लड़ाई के चलते 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुसीबत दिहाड़ी मजदूरों पर आ रही है। इन मजदूरों की सहायता के लिए कई बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स आगे आ रहे हैं।
अभी तक सबसे बड़ी रकम प्रभास उर्फ बाहूबली ने डोनेट की है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 3 करोड़ रुपए दान करने की बात कही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यों को भी वे 50-50 लाख रुपए डोनेट करेंगे। प्रभास से पहले रजनीकांत दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपए देने का एलान कर चुके हैं।
प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस मुसीबत की घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं। वहीं ऋतिक रोशन ने बीएमसी के कर्मचारियों के लिए एन95 और थ्री लेयर मास्क खरीदे हैं। खबरों के मुताबिक ऋतिक ने कुल 20 लाख रुपए के मास्क खरीदे हैं।
In times such as these, we must do whatever we can to ensure the safety of the most fundamental caretakers of our city and society. I have procured N95 and FFP3 masks for our BMC workers and other caretakers… 1/2
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 26, 2020
इसके अलावा अभिता महेश बाबू ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार को एक करोड़ रुपए देने का वादा किया है। टॉलीवुड के जाने माने आइकन राम चरण ने 70 लाख रुपए की मदद की है। पवन कल्याण ने इस मुसीबत से निपटने के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा भी अन्य कई फिल्मी हस्तियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसा डोनेट करने की बात कही है।