फ्रांस में इस्लामिक कट्टरवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है। लगाता धार्मिक मुद्दों के कारण लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। गैर मुस्लिमों का रहना मुश्किल हो चुका है। इस पूरे मामले पर अब राष्ट्रपति मेट्रो ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस्लामिक कट्टरवाद के खिलाफ फ्रांस की मुहिम अब रुकने वाली नहीं है। फ्रांस में शुक्रवार को एक बार फिर आतंकी हमला हुआ। पेरिस के करीब रामबौलेट में हमलावर ने पुलिस थाने में घुसकर एक महिला पुलिस अधिकारी की गर्दन पर धारदार हथियार से ताबड़-तोड़ वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी की पहचान स्टेफनी के तौर पर हुई है जो दो बच्चों की मां थी। दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के अनुसार वह व्यक्ति हत्या करते समय मजहबी नारा भी लगा रहा था। बताया जा रहा है हमलावर को मौके पर ही मार दिया गया। और पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस फिर से आतंकी हमले का शिकार हुआ है। लेकिन इस हमले से हमारी इस्लामी आतंकवाद से लड़ने की मुहिम नहीं रुकेगी। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह हमला स्थानीय समयानुसार 2:20pm पर हुआ। पता चला है कि एक सनकी शख्स ने स्टेशन में घुसकर एक महिला पुलिसकर्मी की हत्या कर दी। यह हत्या धारदार चाकू से की गई है। चाकू का प्रयोग होते ही महिला खून से नहा गई और कुछ ही मिनटों में महिला ने दम तोड़ दिया।