दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में शामिल अमेज़न कम्पनी के फाउंडर जेफ बेजोस ने गरीबों के हित के लिए तक़रीबन 704 करोड़ रुपये दान में दे दिया है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रॉल का शिकार होना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक हैं। जेफ की वर्तमान कुल संपत्ति 109 बिलियन डॉलर है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस ने 704 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। यह दान उन्होंने 23 राज्यों की 32 संस्थानों में दिया है, जो बेघर लोगों की मदद करते हैं। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर लोग जेफ को ट्रॉल कर रहे हैं। दरअसल जेफ ने अपनी कुल सम्पत्ति का 1 प्रतिशत भी दान में नहीं दिया है, जिस वज़ह से लोग उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं।
इसके साथ ही लोग बेजोस को इस वज़ह से भी ट्रॉल कर रहे हैं क्योंकि साल 2018 में उनकी कम्पनी अमेज़न ने संघीय आयकर को एक भी पैसा टैक्स में नहीं दिया था बर्नी सैंडर की टैक्स योजना के अनुसार अगर बेजोस साधारण तरीक़े से अपने टैक्स का भुगतान करते हैं तो उन्हें अब तक 9 बिलियन डॉलर का भुगतान करना होता। इसकी तुलना में उनके द्वारा दी गयी दान की राशि बेहद कम है।
ऐसे में जैसे ही फ़ोर्ब्स कम्पनी ने ट्विटर पर जेफ बेजोस के दान वाली ख़बर डाली तुरन्त ही लोगों में उन्हें ट्रॉल करते हुए ट्वीट करना शुरू कर दिया।
Image Source: Wikipedia