साल 2011 में भारत श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व विजेता बना था। उस मुकाबले में कप्तान धोनी का विनिंग शॉट आज भी करोड़ो भारतीय फैंस के दिलों में जिंदा हैं। 2011 विश्व कप को हुए 9 साल का समय हो गया है लेकिन अब अचानक से श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अलुथगमगे ने इस विश्व कप को लेकर कई तरह से सवाल खड़े कर दिए हैं।
श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अलुथगमगे ने आरोप लगाया है कि 2011 विश्व कप का फाइनल पूरी तरह से फिक्स था और उस मुकाबले में श्रीलंका की टीम जानबूझ कर हारी थी। कप्तान कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने चाहते तो इस मुकाबले को जीत भी सकते थे। बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
न्यूज फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिंदानंद अलुथगमगे ने कहा, ‘मैं इसमें क्रिकेटरों को शामिल नहीं करूंगा। हालांकि कुछ समूह निश्चित रूप से फिक्सिंग में शामिल थे। मैं अपने देश की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए और अधिक खुलासे नहीं करना चाहता। हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर इस फिक्सिंग को लेकर किसी भी तरह के कोई स्पष्ट सबूत तो नहीं दिए लेकिन उनका मानना है कि श्रीलंका उस मुकाबले को आसानी से जीत सकती थी।