दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फेसबुक अकाउंट दो साल के लिए सस्पेंड

अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फेसबुक अकाउंट दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। क्योंकि एक जांच में यह पाया गया कि छह जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था।

0
529

एक जांच के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को दोषी पाया गया है। उन पर दंगा भड़काने का आरोप लगा है। बता दे कि छह जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था। फेसबुक के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष “निक क्लेग” ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि “इस अवधि के अंत में, हम यह आकलन करने के लिए विशेषज्ञों का सहारा लिया जाएगा। क्या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जोखिम कम हो गया है। हम बाहरी कारकों का मूल्यांकन करेंगे, जिसमें हिंसा की घटनाएं, शांतिपूर्ण सभा पर प्रतिबंध और नागरिक अशांति के अन्य मार्कर शामिल हैं।

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग की उस विवादित नीति को भी खत्म करने की भी योजना है जिसमें नेता स्वतः ही घृणा अपराध के नियमों से बच जाते थे। कंपनी ने कहा कि यह नीति ट्रंप पर कभी लागू ही नहीं की थी। इससे पहले कैपिटल दंगे के समय जनवरी महीने में भी डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर, यूट्यूब अकाउंट कुछ दिनों के लिए सस्पेंड किया गया था।

अभी हाल में ही ट्रंप फिर से विवाद में फंस गए है। उन्होंने बोला की “मै सही था ये चीनियों का वायरस है जो कि उनके वुहान लैब से निकला है और तो और अब दुश्मन भी कह रहे है कि डोनाल्ड ट्रंप सही थे।” पूरी दुनिया में मची तबाही का जिम्मेदार चीन को ठहराया है और कहा चीन को अमेरिका और दुनिया को 10 ट्रिलियन डॉलर का भुगतान करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here