न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ट्रंप के ख़िलाफ़ लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

0
293

अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इसके लिए अभी से वहाँ राष्ट्रपति के प्रत्याशियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने भी राष्ट्रपति के प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। रविवार को औपचारिक रूप से उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर और करीब 50 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के मालिक ब्लूमबर्ग ने अपनी घोषणा में कहा, ‘‘ मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने और अमेरिका का दोबारा निर्माण करने के लिए राष्ट्रपति पद के लिए लड़ रहा हूँ। हम अब और चार साल तक राष्ट्रपति ट्रंप के बिना सोचे समझे और अनैतिक कदमों को नहीं सह सकते। उन्होंने हमारे देश के अस्तित्व और हमारे मूल्यों के लिए खतरा पैदा कर दिया है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, ‘‘अगर ट्रंप दोबारा जीतते हैं तो हम उनसे हुए नुकसान की कभी भरपाई नही कर पाएंगे। हम यह चुनाव जरूर जीतेंगे और हम अमेरिका के पुननिर्माण की शुरुआत करेंगे।मुझे अपने कारोबारी, प्रशासनिक और परोपकारी अनुभव पर भरोसा है जो मुझे जीतने और नेतृत्व करने में मदद करेगा।”

आपको बता दें कि 77 वर्षीय ब्लूमबर्ग राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी की दौड़ में शामिल होने वाले आख़िरी नेता हैं। अब डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा राष्ट्रपति के असली उम्मीदवार का चुनाव होंगे अगले साल तीन फरवरी से आयोवा कॉकस की प्राइमरी में मतदान से होगा।

न्यूयॉर्क शहर के पूर्व महापौर रह चुके माइकल ब्लूमबर्ग तक़रीबन 50 अरब डॉलर सम्पत्ति के मालिक है। इसके साथ ही उन्हें जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्य करने वाले कार्यकर्ता और भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक के रूप में भी जाना जाता है।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here