पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने श्रीनगर एयरपोर्ट से लौटने से किया इन्कार, कश्मीर जाने की जिद्द पर अड़े

0
298

भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने से वो काफ़ी नाराज नज़र आये। जब सुरक्षा बलों ने उन्हें कश्मीर जाने से रोकते हुए वापस दिल्ली जाने को कहा तो यशवंत सिन्हा श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही बैठ गए। उन्होंने किसी भी फ्लाइट से दिल्ली वापस लौटने से इंकार कर दिया है। इससे श्रीनगर एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हाथ पाँव भी फूलते नज़र आये।

भाजपा के बागी नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा कंसर्न सिटीजन ग्रुप एनजीओ के सदस्यों के साथ कश्मीर जा रहे थे। वो वहाँ पर घाटी में पिछले कई दिनों से बिगड़े हालातों का ज़मीनी जायज़ा लेना चाहते थे। लेकिन कश्मीर प्रशासन ने उन्हें वहाँ जाने की अनुमति नहीं दी। जिससे नाराज़ होकर यशवंत सिन्हा ने श्रीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए भी मना कर दिया।

आपको बता दें कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से अभी तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पायी है। कई जगहों पर अभी तक कर्फ़्यू तक लगा हुआ है। साथ ही कश्मीर के बड़े क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क और इन्टरनेट सेवाएं भी बन्द पड़ी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए जब सरकार से जवाब माँगा गया तो सरकार ने बताया कि, कश्मीर प्रभाग में केवल 10 प्रतिशत मोबाइल फोन काम कर रहे हैं और जम्मू और लद्दाख प्रभाग के जिलों में 100 प्रतिशत लैंडलाइन फोन चालू हैं। कश्मीर में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी में पाबंदी की शुरुआत 24 अगस्त से की गई थी और ये 15 सितंबर तक जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here