मन्दिर के लिए ज़मीन नहीं मिलने पर ‘आप’ करेगी बीजेपी के ख़िलाफ़ देशव्यापी आन्दोलन: संजय सिंह

0
210

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बीजेपी के ख़िलाफ़ देशव्यापी आन्दोलन करने की बात कही है। उन्होंने दिल्ली में संत रविदास मन्दिर के लिए केंद्र सरकार द्वारा ज़मीन नहीं उप्लब्ध कराए जाने के विरोध में आन्दोलन करने की धमकी दी है। संजय सिंह ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि- संत रविदास मंदिर बनाने के लिये जमीन मांगे जाने के बारे में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पत्र का अब तक जवाब नहीं दिया है, इससे साफ है कि भाजपा संत रविदास मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं है।’

इसके साथ ही सिंह ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर भी मन्दिर का विरोध करने का आरोप लगाया। उन्होंने डीडीए को लेकर कहा है कि – ‘अगर डीडीए ने इस मंदिर के निर्माण के लिए जमीन नही दी, तो ‘आप’ देशव्यापी आंदोलन करेगी।

’आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 11 सितम्बर को शहरी मामलो के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी को पत्र लिखते हुए संत रविदास मन्दिर के लिए ज़मीन उपलब्ध कराए जाने की माँग की थी। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस पत्र का कोई भी जवाब नहीं दिया गया है। आप के नेताओं ने सरकार पर इस मामलें को सुप्रीम कोर्ट में उलझाने का भी आरोप लगाया है। पार्टी नेता संजय सिंह का यहाँ तक कहना है कि, दिल्ली में संत रविदास मन्दिर को तोड़ने के पीछे भी भाजपा का हाथ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here