1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने व्यक्तित्व के कारण हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई थी जब विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बिहार के डीजीपी पद से रिटायरमेंट ले लिया और जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की। तब राजनीतिक विशेषज्ञों का यह कहना था कि जनता दल यूनाइटेड गुप्तेश्वर पांडे को विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके बाद गुप्तेश्वर पांडे काफी समय तक मीडिया की पहुंच से बाहर रहे। लेकिन वर्तमान में गुप्तेश्वर पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि बिहार के पूर्व डीजीपी का अब एक और नया अवतार आ चुका है।
अधिकारी से नेता बनने के बाद अब उन्होंने धर्म-अध्यात्म की दुनिया में प्रवेश कर लिया है और कथावाचक बन गए हैं। कथा सुनाते हुए वे लोगों को कानून की धाराएं समझाते हैं। वायरल वीडियो के एक पोस्टर में कथावाचक के तौर पर पूर्व डीजीपी की तस्वीर लगी है और लोगों को जूम ऐप के जरिए कथा वाचन से जुड़ने का आमंत्रण दिया गया है। इस तस्वीर में गुप्तेश्वर पांडे गेरुआ रंग के वस्त्र धारण करे हुए हैं और भक्ति में लीन दिख रहे हैं। कथा सुनने के लिए जारी पोस्टर में जूम आईडी और पासकोड दिया गया है। इसमें लिखा है कि यह कथा दोपहर के दो बजे से तीन बजे तक होगी।