विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, ‘POK हमारा है और एक दिन हम इसे लेकर रहेंगे’

0
216

पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके (POK) को लेकर हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। एक तरफ जहां पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस मामले को लाने की कोशिशों में जुटा है तो वहीं केंद्र सरकार साफ कर चुकी है कि भविष्य में पीओके को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दरअसल एस जयशंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जयशंकर ने कहा उम्मीद है कि जल्द POK भारत का भौगोलिक हिस्सा होगा।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘गुलाम कश्‍मीर भारत का हिस्‍सा है। हमें उम्‍मीद है कि एक दिन इस पर हमारा अधिकार होगा।’ इसके अलावा जयशंकर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर POK को मुद्दा बनाने को लेकर पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्‍थिति मजबूत हुई है। कश्‍मीर पर लोग क्‍या कहते हैं उसकी चिंता न करें, इस पर 1972 से भारत के लिए भविष्‍यवाणी की जाती रही है।‘

गौरतलब है कि जयशंकर से पहले मोदी सरकार के कई मंत्री जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद से ही POK को लेकर बयान दे चुके हैं। ऐसे में साफ है कि केंद्र सरकार POK पर आने वाले समय में बड़ी कार्यवाही कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here