विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साधा पाकिस्तान पर निशाना, कहा, “मुंबई धमाकों से दहला देने वालों को पाकिस्तान में मिली फाइव स्टार सुविधाएं”

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि भारत को मुंबई धमाकों से दहला देने वालों को पाकिस्तान में फाइव स्टार सुविधाएं मिलती हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता यह तो केवल किसी देश का स्वार्थ हो सकता है।

0
353
चित्र साभार : ट्विटर @DrSJaishankar

संयुक्त राष्ट्र परिषद का अस्थाई सदस्य बनने के बाद भारत एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलने लगा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मंच पर पहला भाषण मंगलवार को दिया। एस जयशंकर ने आतंकवाद को स्थाई तथा अस्थाई सदस्यों के समक्ष मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद मानवता के मूल सिद्धांत को समाप्त करने की कोशिश करता है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र परिषद में आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए 8 सूत्री कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर खूब हमला बोला।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ” भारत का पहला फार्मूला यह है कि आतंकवाद को किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं ठहराना चाहिए। आतंकवाद की लड़ाई में कोई भी किंतु परंतु नहीं होना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर सभी देशों को एक जैसा रवैया अख्तियार करना चाहिए। आतंकवाद पर दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए। आतंकवाद में अच्छे या बुरे का भेदभाव नहीं करना चाहिए, यह केवल कुछ देशों का एजेंडा है जिससे वे अपने निजी स्वार्थों को आगे बढ़ा सके।”

पाकिस्तान देता है आतंकवादियों को शरण

एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, “1993 में भारत में हमले करने वाले अपराधियों को पड़ोसी देश में शरण मिली थी। जिन लोगों को आतंकी सूची में शामिल करना है या जिन्हें आतंकी सूची से बाहर करना है, उनके बारे में गंभीरता से विचार विमर्श होना चाहिए। इसके बारे में फैसला राजनीतिक तथा धार्मिक तथ्यों पर नहीं होना चाहिए। कुछ देश मौजूदा नीति का फायदा उठाने की कोशिश भी कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here