आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक समय पर आपस में भिड़ेंगी चार टीमें, अलग-अलग स्टेडियम में आयोजित होंगे मैच

8 अक्टूबर 2021 अक्टूबर फ्राइडे होने वाला है। इसका कारण है कि आज चार टीमें एक साथ मैच खेलती हुई दिखाई देंगी। जी हां यह पूरा मामला इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ा हुआ है।

0
581

इंडियन प्रीमियर लीग के संबंध में हम हमेशा सुनते आते हैं कि आज सुपरहिट संडे है या फिर आज सुपर सैटरडे… ऐसा इसलिए कहा जाता था क्योंकि इन दिनों पर दो मैच खेले जाते थे लेकिन अब हम आपको बता दें बताया जा रहा है कि 8 अक्टूबर को सुपर फ्राइडे होगा। क्योंकि इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। हैरानी की बात यह है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि दो मुकाबले एक ही समय पर खेले जाएंगे। यानी कि एक समय पर चार टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। आपको बता दें कि शुक्रवार 8 अक्टूबर को IPL 2021 के 55वां लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस होगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का सामना रायल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। ये दोनों मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे। मुंबई बनाम हैदराबाद मुकाबला अबू दाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच दिल्ली और बैंगलोर की टीम के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL के 14वें सीजन के प्लेआफ के मद्देनजर ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। आधिकारिक रूप से मुंबई इंडियंस के पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका है। वहीं दिल्ली और हैदराबाद के बीच आइपीएल 2021 की अंकतालिका में खुद का सफर टाप 2 में खत्म करने की चुनौती होगी। दिल्ली की टीम अंकतालिका में अभी शीर्ष पर है और टीम शीर्ष दो में बनी रहेगी, लेकिन रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास टाप 2 में आने का मौका है, जहां फाइनल में पहुंचने के दो मौके टीमों को मिलते हैं। बैंगलोर के खाते में इस समय 16 अंक हैं, जबकि 18 अंकों के साथ चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर है। अगर बैंगलोर की टीम मामूली अंतर से जीतती है तो फिर नेट रन रेट के कारण टीम को तीसरे स्थान पर ही रहना होगा, क्योंकि सीएसके का नेट रन रेट इस समय प्लस में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here