कोरोना वायरस के चलते लागू किये गए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों और कारीगरों के जीवन पर पड़ रहा है। दो वक़्त की रोटी की जद्दोजहद में ये मजदूर अपने राज्यों को छोड़ पलायन करने पर मजबूर है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर इन मजदूरों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। योगी सरकार ने हाल ही में 27.50 लाख गरीबों के खाता में 611 करोड़ रुपया ट्रांसफर किए है। जिससे लॉकडाउन में वह पैसे कमाने के लिए घरों से बाहर न निकलें। सीएम योगी ने मनरेगा के तहत राज्य के मजदूरों तक ये राशि पहुंचाई है।
इस दौरान सीएम योगी प्रदेश के मनरेगा मजदूरों से वीडियो कॉल में बात भी की। साथ ही उन्होंने मजदूरों को इस योजना के बारे में भी बताया। इस दौरान लोगों से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा ‘आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप लोगों को तीन महीने का राशन-पानी मुफ्त में दिया जाएगा।‘ उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की और सरकार की तरफ से जरूरतमंदों को हर संभव मदद मुहैया कराने का भरोसा भी दिलाया।
COVID-19 के दृष्टिगत मनरेगा के 27.5 लाख श्रमिकों के खातों में ₹611 करोड़ की धनराशि का एकमुश्त हस्तांतरण… https://t.co/oCEiHoXFcM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 30, 2020
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले योगी सरकार ने गरीबों के खाता में हजार-हजार रुपया की धनराशि ट्रांसफर की थी। इस दौरान 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेजी गयी थी। उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना से संक्रमित 82 मरीजों की पहचान हो चुकी है। जिसके चलते प्रदेश सरकार इस समय लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है।