कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए विश्व भर के दिग्गज स्टार्स और खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आगे आकर एक बड़ी घोषणा की है। पुर्तगाल टीम के स्टार खिलाड़ी और जुवेंतस क्लब के लिए खेलने वाले रोनाल्डो ने कोरोना के मरीजों के लिए पुर्तगाल स्थित अपने सारे होटलों को अस्पतालों में बदलने का फैसला लिया है। खास बात ये है कि इन सभी अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीजों का फ्री में इलाज किया जाएगा।
रोनाल्डो की इस पहल के बाद रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी भी रोनाल्डो अस्पतालों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद मुहैया कराएंगे। अस्पताल में डॉक्टरों और नर्स को देने वाली सैलरी भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ही संस्था देगी। बता दें कि कुछ ही समय पहले रोनाल्डो ने ट्विटर के जरिए लोगों से कोरोना के खिलाफ साथ लड़ने की अपील की थी। रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा था इस समय पूरी दुनिया बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है और यह हम सब से देखभाल और ध्यान की मांग करती है। मैं आज आपसे यह बातें एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटे, पिता और एक ऐसे इंसान के रूप में बोल रहा हूं, जोकि खुद भी इस तरह की चीजों से प्रभावित है।”
Image Source: Tweeted by @Cristiano