उत्तर प्रदेश में साढे पांच लाख लोगों को मिला अपना घर,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सौंपी घर की चाबी

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्‍यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के बारे में भी लोगों से संवाद किया।

0
446
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

प्रत्येक व्यक्ति जीवन में अपना एक घर बनाने का सपना देखता है। हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका एक घर हो जिसमें वह पूरी जिंदगी बिता सके। लेकिन पैसों के अभाव में बहुत सारे लोगों की इस सपने पूरे नहीं हो पाते। इन्हीं सपनों को पूरा करने का बीड़ा भारत की केंद्र सरकार ने उठाया था। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के करोड़ों लोगों को सरकारी सहायता के माध्यम से घर बना कर दिए गए। इसी को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की।

सीएम 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से इस कार्यक्रम से जुड़े। इन दोनों योजनाओं के तहत बनाए गए 5.51 लाख आवासों की कुल लागत 6637.72 करोड़ रुपये है। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने अपना घर बनने पर लाभार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

हर गरीब को मिला अपना घर

लाभार्थियों से संवाद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब अच्छी सरकार आती है तो सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिलता है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले भी कई प्रधानमंत्री बने लेकिन तब गरीबों को मुफ्त आवास की सुविधा नहीं मिल पाती थी। घरों में शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। इसके कारण बीमारियां फैलती थीं। सरकारी योजनाओं में भ्रष्‍टाचार और गड़बड़ि‍यों की सूचनाएं रोज आती थीं। लेकिन आज इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हर गरीब का घर हो अपना’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। यह उत्तर प्रदेश में साकार होता दिख रहा है। प्रदेश में चार वर्ष के दौरान ही 41 लाख 73 हजार से अधिक लाभार्थियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपना आवास मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here