टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर मज़ाकिया अंदाज़ में की गयी टिप्पणी ने युवी को एक नए विवाद की ओर धकेल दिया है। दरअसल युवी ने चहल के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके चलते अब हरियाणा के एक दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील ने युवी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
और पढ़ें: युवराज सिंह ने दिखाई कमेंट्री करने की दिलचस्पी, लेकिन केवल ICC इवेंट्स को ही करेंगे कवर
हरियाणा के वकील रजत कल्सन ने युवराज के साथ रोहित शर्मा पर भी आरोप लगाया है, क्योंकि जिस दौरान युवी ने चहल के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। उस समय युवी रोहित से ही लाइव चैट कर रहे थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवराज और रोहित के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर इस कार्यवाही में युवी और रोहित दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी निकल सकता है।
और पढ़ें: फिर सामने आया युवराज का दर्द, कहा-‘धोनी की तरह किसी IPL टीम ने मुझे 3-4 साल तक साथ नहीं रखा’
वहीं अगर इस मामले की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले युवराज और रोहित ने इंस्टा पर लाइव आकर एक चैट सेशन किया था। इसी दौरान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का भी जिक्र आया था। तभी चहल की टिकटोक वीडियो पर युवराज ने मजाकिया अंदाज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था। तभी से ये मुद्दा सोशल मीडिया पर गर्माया हुआ है।