यह बात सच है कि एक खिलाड़ी अपने देश की राष्ट्रीय टीम में इतनी आसानी से जगह नहीं बना पाता। इस दौरान उसे कई सालों की कड़ी मेहनत और इम्तिहानो से गुजरना पड़ता है। आज कई ऐसे उदाहरण हैं जो इस बात के गवाह है कि मेहनत और लगन से क्या कुछ खास नहीं किया जा सकता। क्रिकेट को विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। इस खेल और इससे जुड़े खिलाड़ी के चाहने वाले दुनिया के हर कोने में बसे हैं। हर साल ये टूर्नामेंट भारत को नायाब हीरें देता है। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है।
हम बात कर रहें हैं युवा तेज़ गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी की। 2019 अंडर 19 विश्व कप के बाद भारत को कई दमदार युवा खिलाड़ी मिले। कार्तिक त्यागी का नाम भी उनमें से एक है। भारत को अंडर 19 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाने में कार्तिक त्यागी का भी काफी अहम योगदान रहा था। कार्तिक ने विश्व कप में 11 विकेट अपने नाम किए थे। महज 19 साल की उम्र में कार्तिक त्यागी ने जिस तरह से अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया, उन्हें 1 साल के भीतर ही आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल गया। आज कार्तिक आईपीएल फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।
बचपन से था क्रिकेट का शौक
उत्तर प्रदेश में जन्मे कार्तिक त्यागी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। कार्तिक के पिता ने 5 साल की उम्र में क्रिकेट के प्रति कार्तिक की रूचि को पहली बार पहचाना। कार्तिक लगभग 5 साल के थे जब उनके मामा ने उनसे ड्रॉइंग बनाने को कहा, उस दौरान इसने (कार्तिक) प्ले ग्राउंड यानी खेल के मैदान की तस्वीर बनाई थी। यहीं से कार्तिक के क्रिकेट खेलने की शुरुआत हुई।
पिता को बेचनी पड़ी थी जमीन
कार्तिक आज जहां जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। फुटबॉल खेलते वक़्त कार्तिक को काफी गंभीर चोट आ गयी थी। जिसके बाद उन्होंने एक समय क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था। लेकिन उनके पिता ने हार नहीं मानी और अपने बेटे के इलाज के लिए अपनी गांव की 2.5 एकड़ जमीन को भी बेच दिया था। इसके बाद कार्तिक ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
ब्रेट ली और भुवनेश्वर हैं रॉल मॉडल
कार्तिक भुवनेश्वर कुमार और ब्रेट ली को अपना रोल मॉडल मानते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने बताया था 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू के दौरान भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी ने सपने देखने के लिए प्रेरित किया। लेकिन मुझे ब्रेट ली के वीडियो को देखना बहुत पसंद है। जब मैंने क्रिकेट संभाला तो उन्होंने बंद कर दिया था लेकिन सबकुछ ऑनलाइन है। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने गति से लगातार गेंदबाजी की वो बहुत शानदार रहा।”
आज आईपीएल में मचा रहें है धमाल
अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद कार्तिक को आईपीएल में राजस्थान की टीम की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। पहले ही मुकाबले में कार्तिक त्यागी ने विकेट चटकाकर सभी को प्रभावित कर दिया था। अब कार्तिक राजस्थान टीम का अहम हिस्सा बन गए है। यहां से आगे का सफर कार्तिक के लिए कई बड़ी कामयाबी की राह खोलता नजर आएगा।
Image Source: Tweeted by @tyagiktk