कर्फ़्यू में सख्ती के बाद भी सऊदी में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

0
339

सऊदी | सऊदी अरब में कोरोना वायरस से पीड़ितों के मामले मे तेज़ी से इजाफा होता दिख रहा है। बीते चार दिनों में हर रोज यहां कोरोना वायरस से पीड़ित 300 नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सऊदी अरब ने अपनी राजधानी रियाद और कुछ अन्य बड़े शहरों में 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है।

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सऊदी अरब ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी हैं। साल भर चलने वाली तीर्थ यात्रा उमरा पर भी फिलहाल रोक है। सभी सार्वजनिक स्थल बंद कर दिए गए हैं। उसके बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय का कहना है कि सऊदी अरब के 13 इलाकों में सभी एहतियाती उपायों पर अमल हो रहा है। माना जाता है कि ईरान की तीर्थ यात्रा से लौटे शिया श्रद्धालुओं के साथ ही ये वायरस सऊदी पहुंचा है।

सऊदी अरब की आबादी तीन करोड़ है। बीते 4 दिनों के भीतर ही यहां पर कोरोना वायरस के 4,033 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 52 लोगों की मौत हो चुकी है। छह खाड़ी देशों में यह मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इन खाड़ी देशों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सख्त उपायों के बावजूद अब तक 13,200 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 88 लोग इस संक्रमण के चलते अब तक मारे जा चुके हैं।

कतर ने अपने एक औद्योगिक इलाके के बड़े हिस्से को बंद कर दिया है, दुबई ने विदेशी कामगारों वाले अपने दो व्यावसायिक जिलों को सील कर दिया है। आपको बता दें कि सऊदी अरब के कई हिस्सों में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और फिलीपींस जैसे देशों के कामगार बड़ी संख्या में काम करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here