बंद होंगे फर्जी पासपोर्ट, हर एक घंटे में जारी किए जाएंगे 10 हजार ई-पासपोर्ट

सरकार अगले साल से इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगे पासपोर्ट जारी करने जा रही है जिससे फर्जी पासपोर्ट बनाने वालों पर रोक लगाई जा सकेगी। सरकार अभी तक अपने अधिकारियों के लिए 2 हजार ई-पासपोर्ट जारी कर चुकी है। अब से प्रत्येक भारतीय के लिए भी ई-पासपोर्ट ही जारी किए जाएंगे।

0
339

यदि आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। अब तक भारत में पासपोर्ट हासिल करने के लिए काफी समय लग जाता था। अब भारत सरकार ने कुछ ऐसी नई नीति बनाई है जिसके मुताबिक अब पासपोर्ट बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगा पासपोर्ट बना कर देगी जिससे फर्जी पासपोर्ट नहीं बनाए जा सकेंगे। सरकार की ओर से चयनित एजेंसी इस काम के लिए एक खास यूनिट भी बनाएगी जो हर 10 घंटे में 20 हजार व्यक्तिगत पासपोर्ट बनाने के लिए कार्य करेंगी।

वर्तमान में 1 घंटे में 10 हजार ई-पासपोर्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि भविष्य में यह संख्या 50 हजार प्रति घंटा हो सकती है। ई-पासपोर्ट से संबंधित डाटा सेंटर दिल्ली और चेन्नई में बनाए जा सकते हैं। इस तरह से पासपोर्ट, फर्जी पासपोर्ट की समस्या से भी मुक्त हो जाएंगे। इस मामले में नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर ने विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और सोल्यूशन एजेंसी को तय करने पर विचार कर लिया है। अभी फिलहाल में जितने भी ई-पासपोर्ट जारी किए गए हैं। वह सभी अधिकारियों और राजनायिकों के हैं। अब देश के सभी 36 पासपोर्ट दफ्तर ई-पासपोर्ट जारी कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here