FATF के दायित्वों को पूरा न करना पाकिस्तान के लिए होगा विनाशकारी- अमेरिका

0
429

वाशिंगटन | अमेरिका की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने पाकिस्तान को आर्थिक सुधार कार्यक्रम के बर्बाद होने की चेतावनी दी है। दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही है।

इस्लामाबाद समेत क्षेत्र की यात्रा करके हाल ही में लौटी वेल्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “जाहिर तौर पर अगर पाकिस्तान FATF के दायित्वों को पूरा नहीं करता है और ब्लेक सूची में आता है तो यह पाकिस्तान के आर्थिक सुधार कार्यक्रम तथा निवेशकों को आकर्षित करने की उसकी क्षमता के लिए विनाशकारी होगा।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “हम FATF के दायित्वों को पूरा करने की ओर पाकिस्तान की प्रगति को देखकर खुश हैं।” लेकिन जब उनसे ये पूछा गया कि अगर पाकिस्तान FATF के नियमों को पूरा नहीं करता है तो क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा वित्त प्रदान करने की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। तो इसके ज़वाब में उन्होंने पाकिस्तान को आर्थिक सुधार कार्यक्रम के बर्बाद होने की चेतावनी भी दी।

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि देश को FATF की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर करना चाहिए क्योंकि उसने आतंकवाद के वित्त पोषण पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था की आवश्यकताओं पर अहम प्रगति की है।

Image Attribution: Alice Wells official photo [Public domain]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here