दुनिया भर में मशहूर एक्शन गेम PUBG को साधारण स्पेसीफिकेशन वाले स्मार्टफोन पर भी चला सकते हैं। पबजी मोबाइल ने इस साल की पहली छमाही में दुनिया भर से लगभग 9,731 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी कि कुल मिलाकर देखें तो कंपनी को अब तक 22,457 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ है। 17.5 करोड़ इंस्टॉल के साथ भारत में इसे सबसे अधिक डाउनलोड किया गया है। भारत में मार्च में लॉकडाउन लागू किए जाने के चलते लोग अपने घरों में रहे और इस दौरान पबजी ने करीब 2,021 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। सेंसर टावर के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है।
दरअसल कुछ महीने पहले इस गेम को देश में बैन कर दिया गया था। जिसे बाद में मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटा लिया गया था। हालांकि गुजरात में इस गेम पर बैन लगा है। हालांकि भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। पबजी को भारत में बैन नहीं किया गया है क्योंकि यह पूरी तरह से चीनी ऐप नहीं है। इसे दक्षिण कोरिया की वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल की सब्सिडियरी कंपनी ने तैयार किया है।
और पढ़ें: PUBG और Zoom ऐप नहीं हुए भारत में बैन, आप भी जानिए क्या रही वजह
पबजी मोबाइल लाइट unreal Engine 4 का इस्तेमाल करता है और एक्सन से भरपूर 10 मिनिट या इससे काम चलने वाले एरिना मोड मैच बनाने के लिए इसे असली PUBG MOBILE गेम प्ले पर ही बनाया गया है। इस शानदार गेम को सही से चलाने के लिये आपके फोन में फ्री स्पेस 600 MB और RAM 1Gb स्पेस होना चाहिए। पबजी के लोकप्रिय होने के बाद चीनी गेम कंपनी टेसेंट ने चीन में इसे पेश करने के लिए ब्लूहोल के साथ मिलकर साझेदारी की और इसके कुछ हिस्से भी खरीद लिए गए। भारत में यह गेम टेसेंट द्वारा वितरित है। गेम को भारत में इसलिए बैन नहीं किया गया क्योंकि इसकी ओनरशिप मिक्स है और यह पूरी तरह से चीनी नहीं है।