कोरोना वैक्सीन ना आने पर भी अगले साल हर हाल में होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन

टोक्यो ओलंपिक के CEO ने 2021 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि चाहे कोरोना वैक्सीन आए या नहीं, टोक्यो ओलंपिक आयोजित जरूर होगा।

0
317

2020 में आयोजित होने वाले खेलों का महाकुंभ ओलंपिक कोरोना के चलते एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब ओलंपिक 2021 जापान के टोक्यो में आयोजित किए जाएगा। हर किसी के मन में यही सवाल था कि अगर कोरोना का संक्रमण अगले साल तक भी कम नहीं हुआ तो क्या ओलंपिक खेलों का आयोजन हो पाएगा?

टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर लगाए जा रहें कयासों के बीच टोक्यो ओलंपिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुटो ने बड़ा बयान दिया है। मुटो का कहना है कि चाहे अगले साल तक कोरोना वैक्सीन आए या नहीं, ओलंपिक खेलों का आयोजन हर हाल में किया जाएगा। जापानी सरकार के पैनल के साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए आयोजित की गई बैठक में तोशिरो ने ये बात कही।

वैक्सीन पर बात करते हुए तोशिरो मुटो ने कहा, “वैक्सीन की जरूरत नहीं है। हां जाहिर सी बात है कि अगर वैक्सीन बना ली जाती है तो हमें इसका समर्थन करेंगे और टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों के लिए यह शानदार होगा, लेकिन इसकी कोई शर्त नहीं है। दर्शकों के लिए, हमने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन संभव हुआ तो हम बिना दर्शकों वाली स्थिति को नजरअंदाज करना चाहेंगे।”

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना था। लेकिन अब इसका आयोजन 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here