इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने का कारनामा करने वाले एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
6️⃣0️⃣0️⃣ Test wickets for Jimmy Anderson 🎉🎉🎉
— ICC (@ICC) August 25, 2020
He becomes the first fast bowler to ever reach the mark!#ENGvPAK pic.twitter.com/QCaEzxm4NS
पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में एंडरसन अभी तक 7 विकेट चटका चुके हैं। एंडरसन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में अभी तक 2 विकेट चटकाए हैं। जिसके चलते वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं।
एंडरसन से पहले पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं, लेकिन ये तीनों स्पिनर हैं। एंडरसन से पहले उन्ही की टीम के दूसरे गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछली सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 500 विकेट लेकर इतिहास रचा था। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बने थे।
Image Source: Instagrammed by @ICC