इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले बने दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे और विश्व के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

0
500

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने का कारनामा करने वाले एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में एंडरसन अभी तक 7 विकेट चटका चुके हैं। एंडरसन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में अभी तक 2 विकेट चटकाए हैं। जिसके चलते वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं।

एंडरसन से पहले पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं, लेकिन ये तीनों स्पिनर हैं। एंडरसन से पहले उन्ही की टीम के दूसरे गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछली सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 500 विकेट लेकर इतिहास रचा था। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बने थे।

Image Source: Instagrammed by @ICC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here