कैलिफोर्निया | अमेरिका में जारी लॉकडाउन की वजह से अमेरिकी कंपनियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक-कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका में एक मात्र कार प्लांट को कैलिफोर्निया से हटाने तक की धमकी दे डाली है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने प्रशासन के आदेशों से परेशान होकर सख्त टिप्पणी करते हुए कंपनी में निर्माण बंद करने के लिए कहा है। एलन ने ये ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही कैलिफोर्निया की अल्मेडा काउंटी पर मुकदमा भी कर दिया।
दरअसल शुक्रवार को काउंटी ने कंपनी को परिचालन फिर से शुरू करने की सुविधा देने से इनकार कर दिया था। इस पर ही एलन मस्क ने टेस्ला की तरफ से सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी जिला न्यायालय में शिकायत दर्ज की। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने दावा किया कि कार निर्माण जरूरी बिजनेस है। लेकिन काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसपर असहमति जताई थी। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री से सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम पैदा हो सकता है।
आपको बता दें की टेस्ला फैक्ट्री में लगभग 10,000 लोग कार्यरत हैं, जिनमें कई लोग अल्मेडा काउंटी के बाहर से आते हैं। मस्क ने कोरोना संबंधी शटडाउन आदेशों को फासीवादी तक कहा है। वेनश सिक्युरिटीज के विश्लेषक डैन इव्स ने कहा, यह बेहद निराशाजनक है। इससे टेस्ला पर विपरीत असर पड़ सकता है। साथ ही उस कम्पनी से जुड़े हज़ारों लोगों के जीवन पर भी काफी बुरा असर पड़ सकता है।
Image Attribution: NASA Kennedy from United States / Public domain