ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को दी मंजूरी

भारत में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में पूरा देश वैक्सीन के तलाश में है। जानकारों की माने तो भारत में सर्दी के बढ़ने से कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती है इसलिए वैक्सीन का आना बेहद अहम हो गया है। इस बीच देश में कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। भारत की ड्रग नियामक संस्था ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है।

0
457

भारत में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में पूरा देश वैक्सीन के तलाश में है।जानकारों की माने तो भारत में सर्दी के बढ़ने से कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती है इसलिए वैक्सीन का आना बेहद अहम हो गया है।

इस बीच देश में कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। भारत की ड्रग नियामक संस्था ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है।

आपको बता दें कि अभी तक भारत की दो ऐसी स्वदेशी वैक्सीन हैं जिनपर तेजी से काम चल रहा है और लोगों को इनमें उम्मीद की किरण नजर आ रही है। भारत में कोरोना की दो स्वदेशी वैक्सीन में से भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन एक है। इसके अलावा भारत में जायडस कैडिला की स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल भी जारी है।

भारत बायोटेक की वैक्सीन का नाम कोवाक्सिन है। यह टीका पूर्ण रूप से स्वदेशी है। इसमें आइसीएआइसीएमआर अपनी बड़ी भूमिका निभा रहा है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसके तीसरे ट्रायल को मंजूरी दी है।

कंपनी के द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इस ट्रायल में 18 या उससे अधिक उम्र के 28,500 लोगों को शामिल किया जाएगा और यह ट्रायल देश के 10 राज्यों में 19 जगहों पर किया जाएगा। इसमें दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here