‘दो पैसे की प्याली गई, पर कुत्ते की जात पहचानी गई’ जानिए क्यों मुनव्वर राणा पर भड़के डॉ कुमार विश्वास, लगा दी क्लास

देश में तालिबानी आतंकियों का समर्थन करने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी तालिबानी आतंकियों का समर्थन कर दिया है। जिसे लेकर हिंदी के प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने उन पर निशाना साधा है। इसके अलावा तेरी मिट्टी जैसे अद्भुत गीत लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने भी मुनव्वर राणा को जमकर लताड़ लगाई है।

0
781

भारत में लगातार उन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जो तालिबानी आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं। कुछ समय पहले संभल के सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने तालिबानियों को देशभक्त बता दिया था तो वहीं दूसरी तरफ अपनी जुबान के कारण चर्चा में रहने वाले मुनव्वर राणा भी अब इससे पीछे नहीं रहे हैं। आपको बता दें कि मुनव्वर राना ने कहा था कि तालिबानी आतंकी नहीं हैं बल्कि उन्होंने अपने मुल्क को आजाद कराया था। इस पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अपनी आपत्ति जताई थी और कहा था, “फिर तो आज़ाद कश्मीर की माँग करने और वादी में बेगुनाहों का खून बहाने वाले भी आतंकवादी नहीं हैं। राना साहब, मजबूर कर रहे हैं आप कि मैं अपनी लाइब्रेरी से आपकी किताबें हटा दूँ। बाज़ आ जाइए!”

इसी को लेकर डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कहा, “ज्यादा दिमाग न लगाइए। अगर पड़ोस के घर में मची अफरा-तफरी के कारण, जिंदगी भर आपसे इज्जत पाने वाले और आपके घर में रह रहे, बदबूदार सोच से भरे किसी जाहिल शख्स का पर्दाफाश हो रहा है तो शोक नहीं, शुक्र मनाइए कि दो पैसे की प्याली गई (वो भी पड़ोसियों की), पर कुत्ते की जात पहचानी गई।”

हालांकि कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में राणा का नाम नहीं लिया लेकिन उनके फैंस समझ चुके हैं कि यह बात किसके लिए कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here