बीसीसीआई द्वारा हाल ही में जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाहर किये जाने के बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए है। BCCI के सालाना अनुबंध से धोनी के बाहर होते ही उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक बार फिर विराम लगता दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर भारतीय टीम के स्पिन गेदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि अब धोनी दोबारा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल पाएंगे। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने ये बात कही।
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा ‘इसको लेकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ, मुझे ये पता था कि ऐसा होने वाला है क्योंकि विश्व कप के बाद से धौनी ने मैच खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। मुझे लगता है विश्व कप का सेमीफाइनल उनका आखिरी मुकाबला था। इससे पहले उन्होंने अपने दोस्तों से इस बारे में बाती की थी और कहा था विश्व कप में जो भी होता है, टूर्नामेंट में भारत का आखिरी मुकाबला उनके इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच होगा। मुझे एमएस धौनी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने पर कोई आश्चर्य नहीं है। मुझे लगता है धौनी ने अपना मन बना लिया है, अब वो भारत की तरफ से दोबारा नहीं खेलेंगे।”
Image Source: Wikipedia