गर्माये राजनीतिक माहौल के बीच शाह से मिले फडणवीस, कहा ‘जल्द नयी सरकार बनाएंगे’

0
285

महाराष्ट्र का चुनावी समीकरण किस ओर बैठेगा ये अभी तक कहना हर किसी के लिए मुश्किल है। सभी राजनीतिक पार्टियां इस समय राज्य में किसी भी फॉर्मूले के तहत अपनी सरकार बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह की ये मुलाकात उस समय हुई जब भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर मध्य गतिरोध चल रहा है।

करीब 40 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा अमित शाह से किसानों के मुद्दों पर बात हुई है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया है कि प्राथमिक अंदाज़ जो है, केंद्र सरकार को वो बताया है। शाह के साथ हुई चर्चा के बाद जब फडणवीस से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘सरकार गठन को लेकर कोई क्या कह रहा है इस पर कुछ नहीं कह सकता। लेकिन यह विश्वास है कि नई सरकार जल्द बनेगी। वहीँ दूसरी तरफ शिवसेना जल्द महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने वाली है। इस दौरान संजय राउत राज्यपाल को चुनाव के बाद महाराष्ट्र में उपजे राजनीतिक हालात की जानकारी देंगे।

Image Source: Tweeted by @Dev_Fadnavis

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here