दंगाइयों पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाही शुरू, अब तक 106 लोगों को किया गिरफ़्तार

0
461

नई दिल्ली | दिल्ली में हुए दंगे को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक कुल 18 एफआईआर दर्ज किया है। वहीं हिंसक प्रदर्शन में शामिल कुल 106 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। ये जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई है।

दिल्ली पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। (नम्बर- 011-22829334, 011-22829335) दिल्ली पुलिस ने नम्बर जारी करते हुए ये सूचना ज़ारी की है कि जिन लोगों को भी मदद की जरूरत हो या किसी तरह की सूचना देना चाहते हैं तो इन नंबरों पर सीधे तौर पर फोन कर सकते हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से सहयोग की भी अपील करते हुए कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, हालात नियंत्रण मे हैं।

उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात सामान्य है। लोग धीरे-धीरे घऱों से निकलने शुरू हो रहे हैं। जाफराबाद में हालात सामान्य होने के बाद ब्लॉक सड़क को खोल दिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने नार्थ-ईस्ट दिल्ली के सभी दंगाग्रस्त इलाकों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात भी की। इसेक बाद उन्होंने पूरे हालात से गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया। अजीत डोभाल के आने के बाद से ही दिल्ली के हालात सुधरने शुरू हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here