26 सितंबर को NCB के सामने पेश होंगी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी होगी पूछताछ

0
456

दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति का कोई ना कोई आदर्श होता है। कोई व्यक्ति ईश्वर को अपना आदर्श मानता है, कोई व्यक्ति किसी पवित्र पुस्तक को, तो कोई नेताओं या अभिनेता अभिनेत्रियों को अपना आदर्श मानता है। यही कारण है कि भारत की अभिनेत्रियों और अभिनेताओं के लाखों फॉलोअर्स हैं तथा करोड़ों चाहने वाले हैं। लेकिन अब भारतीय फिल्म जगत एक ऐसे अंधेरे में फस गया है, जहां अभिनेता और अभिनेत्रियों को केवल अपनी महत्वकांक्षा दिखाई देती हैं अपने कंधों पर रखी हुई उन लाखों फॉलोअर्स कि आस  और उनका विश्वास नहीं दिखाई देता। इसी का कारण है कि इस समय सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले के बाद अब ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान समेत कई अभिनेत्रियों का नाम सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार यह माना जा रहा है दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन समेत सात लोगों को NCB ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। अगले 3 दिनों में सभी को अपने बयान दर्ज कराने होंगे दीपिका पादुकोण फिलहाल मुंबई में नहीं है,अभिनेत्री 25 सितंबर को NCB के सामने पेश हो सकती हैं रकुल प्रीत सिंह और सीमा उनको कल NCB के सामने पेश होना होगा और श्रद्धा कपूर और सारा अली खान 26 सितंबर को NCB के सामने पेश होंगे इससे पहले NCB ने मंगलवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव को भी तलब किया था लेकिन करिश्मा प्रकाश का स्वास्थ्य खराब था इसी कारण भी एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो पाई थी! एनसीपी ने मंगलवार को कहा था कि भी आवश्यकता पड़ने पर दीपिका पादुकोण को भी तलब कर सकते हैं सूत्रों के अनुसार कथित रूप नशीले पदार्थों को लेकर व्हाट्सएप पर की गई बातचीत एजेंसी की जांच के दायरे में है।

रिया और शोविक के साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अब्दुल बासित की जमानत अर्जियां स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी थी।  इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी,अब इसपर सुनवाई हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 19 सितंबर को होनी है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने पीठ के समक्ष जो याचिका दायर की थी उसमें कुछ बिंदुओं को लिखा गया जिसके अनुसार सुशांत को रिया से मिलने से पहले ही गांजे के साथ सिगरेट पीने की आदत थी और उन्हें इसकी लत केदारनाथ मूवी की शूटिंग के दौरान लगी थी।

रिया ने यह स्पष्ट किया था कि सिर्फ सुशांत ड्रग्स का सेवन करते थे और अपने स्टाफ मेंबर से इसकी खरीद फरोख्त को कहते थे। अगर आज सुशांत जिंदा होते तो उन पर कम मात्रा में ड्रग्स इस्तेमाल करने का आरोप लगता जो 1 साल के कारावास के साथ जमानती सजा होती है सुशांत सिंह राजपूत ने रिया उनके भाई शोविक और अपने घरेलू कर्मचारियों को अपने इस की आदत को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल किया। याचिका में दलील दी गई थी कि यह बहुत ही असंगत बात है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा 1 साल की सजा होगी। वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए पैसे देने वालों को 20 साल तक की सजा की बात भी कही जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here