कोरोना वायरस ने इस साल होने वाले कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर बुरी तरह से अपना प्रभाव डाला है। जिसमे इंडियन प्रीमियर लीग और इस साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आयोजित होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है। आईपीएल की शुरुआत मार्च के महीने में होनी थी जबकि टी20 विश्व कप अक्टूबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला जाना था। लेकिन कोरोना के चलते न तो BCCI आईपीएल को लेकर कोई फैसला ले पा रहा है और न ICC टी20 विश्व कप को लेकर।
और पढ़ें: कौन जड़ सकता है टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक? ड्वेन ब्रावो ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम
टी20 विश्व कप पर फैसला 10 जून को होना था लेकिन इसकी बैठक 25 जून को स्थगित कर दी गयी थी। जहां ICC के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुलाकात तो हुई, लेकिन अक्टूबर-नवंबर के लिए निर्धारित T20 विश्व कप पर ज्यादा बात नहीं हुई। वहीं अब ऐसा माना जा रहा है टी20 विश्व कप पर कोई भी फैसला जुलाई के मध्य में ही लिया जाएगा।
दरअसल इस समय ICC के चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया जोरो पर है। यही कारण है कि बोर्ड के सदस्य फ़िलहाल ICC के नए चेयरमैन से पहले विश्व कप को लेकर कोई भी फैसला लेना नहीं चाहते। ICC के अध्यक्ष की प्रक्रिया को अंतिम रूप इसी महीने के आखिर में दिया जा सकता है।
और पढ़ें: रिपब्लिक डे पर टीम इंडिया का धमाका, दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
दूसरी ओर BCCI की नजर ICC के फैसले पर टिकी है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया फ़िलहाल टी20 विश्व कप के आयोजन कराने को लेकर मूड में नहीं है। अगर ICC टी20 विश्व कप को अगले साल तक के लिए स्थगित करता है तो BCCI अक्टूबर विंडो में आईपीएल 13 के आयोजन को लेकर सहमति बना सकता है।
Image Source: jagran.com